Braj ki holi 2026: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में होली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रीबांकेबिहारी मंदिर में 40 दिवसीय होली उत्सव की व्यवस्था में जुट गए हैं। इस दौरान देश और विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ठाकुरजी के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचेंगे। मंदिर में वसंत पंचमी के दिन से होली का शुभारंभ किया जाएगा, जिसे लेकर सेवायत गोस्वामी और सेवकजन आवश्यक तैयारियां कर रहे हैं।

वसंत पंचमी के दिन सतरंगी गुलाल से होगा ठाकुरजी का शृंगार
वृंदावन स्थित श्रीबांकेबिहारी मंदिर में वसंत पंचमी के अवसर पर ठाकुरजी सतरंगी गुलाल से शृंगार करेंगे और भक्तों के साथ होली खेली जाएगी। इसी दिन से मंदिर में 40 दिवसीय होली की शुरुआत मानी जाती है। इस अवसर पर होली के पदों का गायन किया जाएगा, जिनके मध्य ठाकुर बांकेबिहारी महाराज का गुलाल से शृंगार संपन्न होगा। सेवायत गोस्वामी ठाकुरजी के कपोलों पर गुलाल लगाएंगे, जिसे परंपरा के अनुसार ‘गुलचप्पा शृंगार’ कहा जाता है।
40 दिनों तक लगातार चलता रहेगा गुलाल शृंगार
ठाकुरजी का यह गुलाल शृंगार धुलैंड़ी से एक दिन पहले तक लगातार 40 दिनों तक किया जाएगा। इस पूरे समय मंदिर में प्रतिदिन ठाकुरजी को सतरंगी गुलाल अर्पित किया जाएगा। मंदिर के सेवायत और हाईपावर कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी के अनुसार, बांकेबिहारी मंदिर में होली का आयोजन वसंत पंचमी से प्रारंभ होकर धुलैंड़ी से एक दिन पहले तक किया जाएगा और इस अवधि में प्रतिदिन ठाकुरजी का गुलाल से शृंगार होगा।
आरती के समय भक्तों पर बरसाया जाएगा प्रसादी गुलाल
मंदिर में प्रतिदिन सुबह शृंगार आरती से लेकर राजभोग आरती तक चांदी के थालों में ठाकुरजी को सतरंगी गुलाल सेवित किया जाएगा। इसके बाद वही गुलाल प्रसाद के रूप में भक्तों पर बरसाया जाएगा। शाम के समय भी शयन आरती तक मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं पर गुलाल डाला जाएगा। इस प्रकार पूरे दिन मंदिर में होली का उत्सव चलता रहेगा और भक्त ठाकुरजी के साथ होली खेलने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे।
रंगभरनी एकादशी से टेसू के रंगों से होगी होली
मंदिर के सेवायत के अनुसार, रंगभरनी एकादशी से लेकर तीन मार्च तक मंदिर में गुलाल के साथ-साथ टेसू के फूलों से बने रंगों से भी होली खेली जाएगी। इस अवधि में मंदिर परिसर में प्राकृतिक रंगों के साथ होली का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को ब्रज की परंपरागत होली का अनुभव मिलेगा।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
बांकेबिहारी मंदिर में 40 दिवसीय होली के आयोजन के दौरान ठाकुरजी के दर्शन और पूजन के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंचेंगे। भक्त मंदिर में होने वाले गुलाल शृंगार, आरती और होली उत्सव के साक्षी बनेंगे और ब्रज की प्रसिद्ध होली का आनंद लेंगे। इसी को देखते हुए सेवायत गोस्वामी और मंदिर प्रशासन सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने में जुटे हुए हैं।
मंदिर में होली का यह विशेष आयोजन धुलैंड़ी से एक दिन पहले तक जारी रहेगा। इसके बाद 40 दिवसीय होली उत्सव का समापन किया जाएगा। इस पूरे कालखंड में ठाकुरजी प्रतिदिन गुलाल शृंगार में भक्तों को दर्शन देंगे और भक्तों पर प्रसादी गुलाल बरसाया जाएगा। इसी परंपरा के अनुसार हर वर्ष बांकेबिहारी मंदिर में होली का आयोजन किया जाता है और श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा के साथ इसमें सम्मिलित होते हैं।
ALSO READ:-
March Ekadashi 2026| पापमोचिनी एकादशी मार्च 2026 में कब| जाने तिथि और पौराणिक कथा