13 अप्रैल से शुरू हो चुका है पवित्र वैशाख मास, जो 12 मई तक चलेगा। इस माह में भगवान विष्णु की पूजा अत्यंत फलदायक मानी जाती है। 

Floral Separator

वैशाख माह का महत्व  शास्त्रों के अनुसार, वैशाख मास को पुण्य मास कहा गया है। इसमें ‘माधव’ नाम से श्री हरि की उपासना करने से जीवन के संकट दूर होते हैं। 

Floral Separator

करियर में उन्नति पाने का उपाय  इस माह तुलसीपत्र से विष्णुजी की पूजा करें। साथ ही “केशव”, “गोविंद” और “माधव” नामों का ध्यान करें। 

Floral Separator

Fill in some text

घर में सुख-शांति बनाए रखने का उपाय  भगवान विष्णु को शहद और तुलसी पत्र अर्पित करें। साथ में “अनंत” और “अच्युत” नामों का स्मरण करें। 

Floral Separator
Floral Separator

संकटों से मुक्ति पाने का उपाय  विष्णु भगवान को पंचामृत में तुलसी पत्र डालकर भोग लगाएं। “दामोदर” और “नारायण” नाम का जाप करें। 

Floral Separator

दांपत्य जीवन में प्रेम बनाए रखने का उपाय  “श्रीधर”, “पद्मनाभ” और “माधव” नामों का ध्यान करें। सफेद या पीले फूलों और तुलसीपत्र से पूजन करें। 

Floral Separator

आर्थिक स्थिति सुधारने का उपाय  भगवान को आटे की पंजीरी में तुलसी पत्र डालकर अर्पित करें। “गोविंद” और “नारायण” नामों का जाप करें। 

Floral Separator

बिजनेस में तरक्की पाने का उपाय  “त्रिविक्रम”, “हृषिकेश” और “माधव” नामों का ध्यान करें। तुलसीपत्र से विष्णु पूजन करें। 

Floral Separator

सरकारी कार्यों में सफलता का उपाय  “अनंत”, “श्रीधर” और “माधव” नामों के साथ तुलसीपत्र से श्री हरि की पूजा करें। कार्य में आने वाली रुकावटें स्वतः दूर होंगी। 

Floral Separator

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सुख समृद्धि के लिए इस स्थान पर जलाये दिया