संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश को अर्पित करें उनको प्रिय भोग, बरसेगी कृपा मिलेगी शुभ फल

Floral Separator

सनातन धर्म में चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर हर साल विकट संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। 

Floral Separator

अप्रैल संकष्टी चतुर्थी 2025 तिथि   तारीख: 16 अप्रैल 2025, बुधवार  चतुर्थी तिथि शुरू: दोपहर 1:16 बजे  चतुर्थी तिथि समाप्त: 17 अप्रैल दोपहर 3:23 बजे 

Floral Separator

Fill in some text

संकष्टी चतुर्थी पर सुबह की पूजा में भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं।

Floral Separator
Floral Separator

मान्यता है कि मोदक भगवान गणेश को अधिक प्रिय है। मोदक का भोग लगाने से मन्नत जल्दी पूरी होती है।

Floral Separator

संकष्टी चतुर्थी की पूजा में लड्डू का भोग लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

Floral Separator

भगवान गणेश को दूध, दही, नारियल फल मिठाई का भोग लगाने से काम में आ रही रुकावट  दूर होती है।

Floral Separator

संकष्टी चतुर्थी पर दान का भी विशेष महत्व होता है।

Floral Separator

इस दिन पूजा के बाद अन्न, धन, कपड़े आदि का दान करने से जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती।

Floral Separator

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सुख समृद्धि के लिए इस स्थान पर जलाये दिया