माघ मास में पड़ने वाली संकष्टी चतुर्थी को सकट चौथ या सकट व्रत के नाम से जाना जाता है। यह व्रत प्रत्येक वर्ष जनवरी के महीने में आता है और हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है।  

इसे तिलकुट चौथ के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस दिन भगवान गणेश को तिल और गुड़ से बने लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाता है।  

इस व्रत को माताएं अपनी संतानों की लंबी आयु, सुख, और समृद्धि के लिए पूरी श्रद्धा के साथ करती हैं।  

Fill in some text

सकट चौथ व्रत का पालन निर्जला किया जाता है और इसे चंद्रमा के दर्शन और पूजा के साथ पूर्ण किया जाता है। 

आइए जानते हैं 2025 में सकट चौथ कब है ?

सकट चौथ 2025: तिथि और शुभ मुहूर्त  साल 2025 में सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी, शुक्रवार को रखा जाएगा। 

इस दिन चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 17 जनवरी को सुबह 4:06 बजे होगा और इसका समापन 18 जनवरी को सुबह 5:30 बजे होगा। 

चंद्रमा के दर्शन के लिए शुभ समय 17 जनवरी को रात 9:09 बजे रहेगा। 

इस तिथि और समय के अनुसार, भक्तजन गणपति की पूजा और चंद्र दर्शन करके व्रत का पारण करेंगे। इस समय में की गई पूजा अत्यंत शुभ और फलदायी मानी जाती है। 

Putrada Ekadashi 2025:पुत्रदा एकादशी पर संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय