निर्जला एकादशी 2025 कब है? ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी मनाई जाती है। इस वर्ष यह पर्व 6 जून 2025 को मनाया जाएगा। 

Floral Separator

क्यों खास है निर्जला एकादशी? इस एकादशी का व्रत बिना जल के रखा जाता है और मान्यता है कि यह सभी एकादशियों का फल एक साथ देने वाला व्रत है। 

Floral Separator

विष्णु कृपा पाने का सरल उपाय इस दिन भगवान विष्णु के बालस्वरूप लड्डू गोपाल का विशेष शृंगार करने से विशेष पुण्य और सुख-शांति की प्राप्ति होती है। 

Floral Separator

Fill in some text

सुबह की तैयारी कैसे करें? प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, स्वच्छ वस्त्र पहनें और सूर्य देव को जल अर्पित करें। 

Floral Separator

मंदिर और मूर्ति की सफाई घर के मंदिर की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव करके उसे शुद्ध करें। पूजा स्थान को शांत और पवित्र बनाए रखें।

Floral Separator

लड्डू गोपाल को स्नान कैसे कराएं? पंचामृत से लड्डू गोपाल का स्नान कराएं और अंत में शुद्ध जल से नहला दें। इसके बाद उन्हें साफ कपड़े पहनाएं। 

Floral Separator

शृंगार की जरूरी चीजें मोरपंख, फूलों की माला, चंदन का तिलक, सुंदर वस्त्र और गहने पहनाएं। पूजा में प्रेम और श्रद्धा सबसे जरूरी है।

Floral Separator

आरती और मंत्र जाप देसी घी का दीपक जलाएं, विष्णु जी के मंत्रों का जप करें और श्रद्धा से आरती करें। मंत्र: "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" 

Floral Separator

भोग लगाते समय ध्यान रखें ये बातें भोग में फल और मिठाई रखें। तुलसी पत्ता अवश्य डालें। प्लास्टिक के बर्तनों की बजाय धातु के पात्र का प्रयोग करें। 

Floral Separator

मन की सफाई कैसे करें? जानिए प्रेमानंद जी महाराज के 9 गहरे रहस्य