By Neha Pandey Date: 03/04/2025

Flames

चैत्र नवरात्रि में पान के पत्ते के से करें अचूक उपाय, संतान सुख के साथ मिलेगी नौकरी- व्यापार में अपार सफलता 

चैत्र नवरात्रि के दौरान पान के पत्ते का उपयोग धन प्राप्ति और विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए किया जा सकता है। मान्यता है कि इन नौ दिनों में देवी दुर्गा अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं। 

White Lightning
White Lightning

वर्ष 2025 में चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से प्रारंभ होकर 7 अप्रैल तक मनाई जाएगी, इस दौरान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इन पवित्र दिनों में किए गए उपाय अत्यंत प्रभावी माने जाते हैं, क्योंकि इन दिनों देवी दुर्गा भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। 

White Lightning
Orange Lightning

आज हम आपको पान के पत्ते से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें चैत्र नवरात्रि के दौरान अपनाकर शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं। 

भावार्थ

नवरात्रि में पान के पत्ते से किए जाने वाले उपाय   व्यापार में हानि से बचाव का उपाय यदि व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है, तो नवरात्रि की अष्टमी या नवमी के दिन एक मीठा पान तैयार करें। इसमें थोड़ा अधिक गुलकंद डालें, जिससे मंगल ग्रह की सकारात्मक ऊर्जा बढ़े। इस पान को मां लक्ष्मी या मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें और व्यापार में समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से बुध, मंगल और शुक्र ग्रह का संतुलन बनेगा और आर्थिक समस्याएं दूर होने लगेंगी।

White Lightning

नौकरी में तरक्की के लिए उपाय यदि नौकरी में लगातार बाधाएं आ रही हैं या मनचाही नौकरी नहीं मिल रही है, तो नवरात्रि के अष्टमी या नवमी के दिन 27 पान के पत्तों की माला बनाकर देवी के मंदिर में अर्पित करें। माता के समक्ष अपनी समस्या बताकर सफलता के लिए प्रार्थना करें। यह उपाय करने से नौकरी संबंधी परेशानियां दूर होने लगेंगी।

कर्ज से मुक्ति के लिए उपाय यदि कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो एक पान के पत्ते पर कुमकुम या सिंदूर से "श्री" लिखें और इसे मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। इसके बाद धन वृद्धि और समृद्धि की प्रार्थना करें। पूजा के बाद इस पत्ते को अपने घर के मंदिर में रखें, इससे कर्ज मुक्ति की संभावना बढ़ेगी।

White Lightning
White Lightning

जीवन में समृद्धि के लिए उपाय यदि जीवन में सुख-समृद्धि की इच्छा रखते हैं, तो नवरात्रि में पड़ने वाले मंगलवार को पान के पत्ते की चिकनी सतह पर सिंदूर से "श्रीराम" लिखें और इसे हनुमान जी के समक्ष अर्पित करें। ध्यान रखें कि इसे उनके चरणों में न रखें, क्योंकि हनुमान जी प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हैं और उन्हें अपने चरणों में नहीं देख सकते। इसलिए, इस पान के पत्ते को केवल उनके सामने रखें या उनके आशीर्वाद देने वाले हाथ पर लगाएं। 

संतान सुख प्राप्ति के लिए उपाय यदि संतान की इच्छा रखते हैं, तो नवरात्रि के पंचम दिन मां स्कंदमाता को 9 पान के पत्ते अर्पित करें। साथ ही, 9 सुहागन स्त्रियों को संपूर्ण सुहाग सामग्री भेंट करें। इस उपाय से संतान प्राप्ति का योग मजबूत होता है और मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है।

Orange Lightning
Orange Lightning

Next Story