कर को लेकर चल रही बहस के दौरान शंख ने माता लक्ष्मी के बारे में अनुचित वचन कहे। उसने भगवान विष्णु से कहा, "यदि तुम कर नहीं दे सकते, तो यह सुंदर स्त्री (देवी लक्ष्मी) मुझे दे दो।" शंख के इस अपमानजनक वचन से क्रोधित होकर भगवान विष्णु ने अपनी गदा से उसका वध कर दिया।