त्रिवेणी के तट पर महाकुंभ: कलियुग के प्रत्यक्ष देव खाटू श्याम त्रिवेणी के तट पर लगने वाले महाकुंभ में विराजमान होंगे।
श्याम बाबा का दरबार: प्रयागराज में 11 जनवरी से 12 फरवरी तक शंकराचार्य चौक मार्ग स्थित अंतरराष्ट्रीय सनातन धर्म संस्थान के शिविर में श्याम बाबा का दरबार सजाया जाएगा।
भव्य दरबार: महामंडलेश्वर स्वामी विद्या चेतन महाराज के शिविर में श्याम भक्त नंद किशोर शर्मा की ओर से श्याम परिवार महासंघ के बैनर तले भव्य दरबार लगाया जाएगा।
Fill in some text
दैनिक हवन यज्ञ: शिविर में रोज सुबह हवन यज्ञ, संत सेवा, संत भोजन और अन्नक्षेत्र सेवा का आयोजन होगा।
– कथाओं का आयोजन: 13 जनवरी से 17 जनवरी तक आचार्य गोविंद महाराज श्री श्याम महिमा, 19 जनवरी से 25 जनवरी तक बाल व्यास श्रीकांत शर्मा श्री शिव पुराण कथा, 26 जनवरी से 3 फरवरी तक अयोध्या के संत पुरुषोत्तम महाराज रामकथा कहेंगे।
श्रीमद्भागवत कथा: 4 फरवरी से 10 फरवरी तक आचार्य हनुमान प्रसाद श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करेंगे।
श्याम कथा: 11 से 12 फरवरी तक श्याम रतन पप्पू शर्मा की श्याम कथा होगी।
भजन संध्या: रोज शाम को श्याम जगत के प्रमुख भजन गायकों की प्रस्तुति होगी, जिसमें संजय मित्तल, शीतल पांडेय, राज पारिख, कन्हैया मित्तल, पूनम दीदी, बाबा चित्र विचित्र, शुभम रूपम, अंजली द्विवेदी, सरदार रोमी, उमा लहरी शामिल हैं।
शिविर का उद्देश्य: शिविर का मूल मंत्र श्याम भक्तों द्वारा श्याम भक्तों के लिए है, जिससे श्याम भक्तों का आस्था और भक्ति का संगम होता है।
Mahakumbh 2025: 45 दिन के महाकुंभ में होंगे सिर्फ 6 शाही स्नान,नोट करे तारीख me text