माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी, जिसे जया एकादशी के नाम से जाना जाता है, का शास्त्रों में विशेष महत्व है।
कहते हैं कि इस दिन व्रत कर भगवान विष्णु की विधिपूर्वक उपासना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही, एकादशी के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से घर की धन-संपदा में वृद्धि होती है।
इस वर्ष जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी 2025 को रखा जाएगा।
Fill in some text
तो आइए जानते हैं कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए।
पंजीरी:जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु को धनिया या आटे की पंजीरी अर्पित करें। इस पंजीरी का भोग लगाने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और धन की कभी कमी नहीं होती।
केला:जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु को केले अर्पित करना बिल्कुल न भूलें। केला अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता बनी रहती है।
पंचामृत:विष्णु जी को पंचामृत अत्यंत प्रिय है। इसलिए, जया एकादशी के दिन भगवान नारायण को पंचामृत अवश्य चढ़ाएं। इससे घर में बरकत होती है और अशुभ ग्रहों के दुष्प्रभाव से छुटकारा मिलता है।
मखाने की खीर:यदि आप विष्णु जी को खीर का भोग लगाना चाहते हैं, तो एकादशी के दिन मखाने की खीर अर्पित करें। ध्यान रहे कि एकादशी के दिन चावल या चावल से बनी वस्तुएं वर्जित होती हैं। भगवान विष्णु को मखाने की खीर का भोग लगाने से घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है।
एकादशी की पूजा में तुलसी का उपयोग अवश्य करें:भगवान विष्णु की पूजा तुलसी के बिना अधूरी मानी जाती है। इसलिए, जया एकादशी के दिन विष्णु जी को जो भी भोग अर्पित करें, उसमें तुलसी अवश्य रखें। ध्यान रहे कि एकादशी की पूजा के लिए तुलसी एक दिन पहले ही तोड़कर रख लें, क्योंकि एकादशी के दिन तुलसी में जल देना और तुलसी तोड़ना दोनों ही वर्जित है।
Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी के दिन ना करे ये काम, होगी धन की हानि