क्या है अक्षय तृतीया का महत्व?अक्षय तृतीया को ‘अबूझ मुहूर्त’ कहा जाता है। इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है।
लेकिन कुछ चीजें अशुभ मानी जाती हैंजहां इस दिन सोना, चांदी खरीदना शुभ होता है, वहीं कुछ चीजें हैं जिन्हें घर लाना मां लक्ष्मी की कृपा में बाधा डाल सकता है।
लोहे की वस्तुएं न खरीदेंलोहे को भारी और नकारात्मक धातु माना गया है। इसे इस दिन घर लाना अशुभ फल दे सकता है।
Fill in some text
काले रंग से करें परहेजकाला रंग शनि और नकारात्मकता से जुड़ा होता है। इस दिन लाल या पीले रंग का प्रयोग ही करें।
टूटी-फूटी चीजें न रखें घर मेंअक्षय तृतीया पर टूटा बर्तन, फटा कपड़ा या खराब वस्तु घर लाना मां लक्ष्मी को अप्रसन्न कर सकता है।
कांटेदार पौधे न लगाएंथोर और कैक्टस जैसे पौधे घर की सकारात्मक ऊर्जा को बाधित करते हैं। तुलसी पूजन करें, लाभ मिलेगा।
बासी या खराब भोजन से करें परहेजइस दिन केवल ताजा, सात्विक और स्वच्छ भोजन ही घर में बनाएं और भोग लगाएं।
पुराना या सेकंड हैंड सामान न खरीदेंअक्षय तृतीया नई शुरुआत का दिन है। पुराने वस्त्र, जूते या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना अशुभ माना जाता है।
इन बातों का रखें विशेष ध्यानअक्षय तृतीया पर शुभता को अपनाएं और अशुभ वस्तुओं से बचें, ताकि जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे।
Akshaya Tritiya 2025:इस शुभ दिन ज़रूर करें ये काम, मिलेगी कभी ना खत्म होने वाली बरकत!