By Neha Pandey Date: 09/04/2025

Flames

अक्षय तृतीया के दिन इन 6 जगहों पर जलाए दीया नहीं होगी धन और सुख-समृद्धि की कमी 

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायक तिथि माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन किए गए धार्मिक कार्य जैसे जप, तप, यज्ञ, पितरों का तर्पण और दान आदि का फल कभी नष्ट नहीं होता – यही कारण है कि इस तिथि को "अक्षय" अर्थात् 'न समाप्त होने वाला' कहा गया है।  

White Lightning
White Lightning

इस खास अवसर पर घर के विशेष स्थानों पर दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है, जिससे सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। 

White Lightning
Orange Lightning

अक्षय तृतीया 2025 की तिथि और मुहूर्त हिंदू पंचांग के अनुसार, यह पर्व वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। वर्ष 2025 में अक्षय तृतीया बुधवार, 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। इसे ‘अबूझ मुहूर्त’ भी कहा जाता है, यानी इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना पंचांग देखे किया जा सकता है। 

भावार्थ

पूजा का शुभ मुहूर्त: – तृतीया तिथि प्रारंभ: 30 अप्रैल 2025 को शाम 05:29 बजे – तृतीया तिथि समाप्त: 1 मई 2025 को दोपहर 02:12 बजे तक – अक्षय तृतीया पूजा का उत्तम समय: प्रातः 05:41 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक

White Lightning

उत्तर दिशा में दीपक जलाने का विशेष महत्व अक्षय तृतीया की संध्या को उत्तर दिशा में दीपक जलाना अत्यंत लाभकारी माना गया है, क्योंकि यह दिशा कुबेर देवता और मां लक्ष्मी से संबंधित मानी जाती है। इस दिशा में दीपक जलाने से सुख-समृद्धि और वित्तीय स्थिरता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

असीम कृपा के लिए विशेष उपाय इस पावन दिन पर केवल घर के मंदिर में ही नहीं, बल्कि आसपास के किसी मंदिर में भी दीपक प्रज्वलित करना अत्यंत पुण्यकारी होता है। यदि आपके घर के निकट कोई कुआं या जल स्रोत हो, तो वहां भी दीपक जलाना शुभ माना गया है। 

White Lightning
White Lightning

मुख्य द्वार पर दीपक का महत्व ऐसा माना जाता है कि माता लक्ष्मी घर में प्रवेश मुख्य द्वार से करती हैं। इसलिए अक्षय तृतीया की संध्या पर घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर दीपक जलाना अत्यंत शुभ होता है। यह उपाय धन-समृद्धि को आकर्षित करता है और माता लक्ष्मी की कृपा लंबे समय तक बनी रहती है, जिससे घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं आती।

माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए यहाँ जलाये दिया अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर दीपक जलाने का विशेष महत्व बताया गया है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। ऐसे में इस दिन की संध्या को तुलसी के समीप घी का दीपक जलाना अत्यंत शुभ होता है।

Orange Lightning
Orange Lightning

Next Story