क्या आपकी कुछ आदतें चुपचाप आपकी उम्र घटा रही हैं? गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे कर्म बताए गए हैं, जो व्यक्ति की आयु कम कर सकते हैं। जानिए क्या हैं वे आदतें और कैसे बचें उनसे। 

Floral Separator

सूरज को खुली आंखों से न देखें गरुड़ पुराण के अनुसार, खुली आंखों से सूर्य को देखना विशेषकर ग्रहण के समय, उम्र पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। यह नेत्र दोष और आयु में कमी का कारण बनता है।

Floral Separator

नास्तिक जीवन से दूरी बनाएं ईश्वर में आस्था न रखने वाला व्यक्ति आत्मिक ऊर्जा से कट जाता है। धार्मिक विश्वास की कमी आयु और मानसिक संतुलन को प्रभावित करती है।

Floral Separator

Fill in some text

बड़ों का अपमान न करें माता-पिता, गुरु और बुजुर्गों का अनादर करने वाला व्यक्ति गरुड़ पुराण के अनुसार अल्पायु होता है। सम्मान ही दीर्घायु का आधार है।

Floral Separator

दिव्यांगों का न करें मज़ाक शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों का उपहास करने से पुण्य नष्ट होते हैं। यह न केवल पाप है, बल्कि आयु को भी घटाता है।

Floral Separator

जानबूझकर गलत रास्ता न अपनाएं अगर आप जानकर भी पाप करते हैं, तो ईश्वरीय दंड से बच नहीं सकते। ऐसे लोग जीवन में संकट और अल्पायु का शिकार होते हैं।

Floral Separator

ब्रह्मचर्य का पालन करें अष्टमी, अमावस्या, पूर्णिमा जैसे पवित्र दिनों पर ब्रह्मचर्य का पालन करने से शरीर और आत्मा दोनों शुद्ध रहते हैं। इससे जीवन ऊर्जा में वृद्धि होती है।

Floral Separator

सोने की सही दिशा चुनें दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में सिर रखकर सोना गरुड़ पुराण में वर्जित है। गलत दिशा में सोने से आयु पर बुरा असर पड़ता है।

Floral Separator

इन आदतों से बचकर आप न केवल दीर्घायु बन सकते हैं, बल्कि आत्मिक सुख और मानसिक शांति भी पा सकते हैं। गरुड़ पुराण के सिद्धांतों को जीवन में उतारें और बदलते देखें अपना भाग्य।

Floral Separator

सूर्य को जल चढ़ाने से पहले डालें ये 2 चीज़ें, किस्मत पलट सकती है!