अक्षय तृतीया 2025मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 5 खास उपाय30 अप्रैल 2025 | बुधवारधन, सौभाग्य और समृद्धि पाने का शुभ दिन
विष्णु-लक्ष्मी पूजन करेंभगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की एक साथ पूजा करें।गाय के दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करें।इससे घर में धन और सुख-शांति आती है।
श्रीसूक्त का पाठ करेंलाल कपड़े पहनकर घी का दीपक जलाएं।श्रीसूक्त का पाठ करें – मां लक्ष्मी तुरंत प्रसन्न होती हैं।यह पाठ धन और वैभव का मार्ग खोलता है।
Fill in some text
तिजोरी में रखें ये वस्तुएंहल्दी की साबुत गांठ और चांदी का सिक्कालाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें।रोज दर्शन करें – धन की वृद्धि होगी।
राशि अनुसार मंत्र जापअपनी राशि के अनुसार लक्ष्मी मंत्र का जाप करें।कमल गट्टे की माला से जाप करें।यह उपाय अत्यंत शुभ और फलदायक होता है।
स्थापित करें शुभ यंत्रश्रीयंत्र, महालक्ष्मी यंत्र या कनकधारा यंत्रघर के पूजन स्थान में स्थापित करें।नियमित पूजन से धन की कमी दूर होती है।
अक्षय तृतीया का विशेष महत्व‘अक्षय’ का अर्थ – जो कभी खत्म न हो।इस दिन किए गए पुण्य और उपाय स्थायी फल देते हैं।मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
अक्षय तृतीया पर किए गए ये उपाय न केवल देवी लक्ष्मी की कृपा दिलाते हैं, बल्कि पूरे वर्ष आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति भी बनाए रखते हैं।
अक्षय तृतीया पर करें मां लक्ष्मी को प्रसन्नइन 7 भोगों से मिलेगा अक्षय पुण्यशेयर करें और दूसरों को भी बताएं!
Akshaya Tritiya 2025:इस शुभ दिन ज़रूर करें ये काम, मिलेगी कभी ना खत्म होने वाली बरकत!