अक्षय तृतीया 2025 कब है?अक्षय तृतीया 2025 का पर्व इस बार 30 अप्रैल, बुधवार को मनाया जाएगा।यह दिन मांगलिक कार्यों की शुरुआत के लिए सबसे शुभ माना जाता है।
"अक्षय" का मतलब क्या है?"अक्षय" का अर्थ होता है — जो कभी खत्म न हो।इस दिन किया गया पुण्य, दान और जप कभी नष्ट नहीं होता।
सोना खरीदना क्यों शुभ है?अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना समृद्धि और लक्ष्मी प्राप्ति का प्रतीक है।मान्यता है कि इससे जीवनभर धन की कभी कमी नहीं रहती।
Fill in some text
कौन-कौन से काम करें?– नया व्यापार शुरू करें– गृह प्रवेश करें– विवाह तय करें– नया घर या वाहन खरीदेंहर काम पर शुभ फल मिलता है।
पूजा का सही तरीका– सुबह स्नान करके भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें– पीले फूल, मिठाई और घी का दीपक अर्पित करें– विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें
पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्तपूजा: सुबह 6:11 से दोपहर 12:36 बजे तकसोना खरीदने का शुभ समय:30 अप्रैल – सुबह 6:11 से दोपहर 2:1229 अप्रैल – शाम 5:31 से 30 अप्रैल सुबह 6:11
सोने के अलावा क्या खरीदें?– चांदी– कौड़ी– जौ– मिट्टी का घड़ा– नया घर या वाहन
क्या न करें इस दिन?– नकारात्मक सोच से बचें– किसी का अपमान न करें– क्रोध, विवाद और अपशब्दों से दूरी बनाएं
करें नई शुरुआत!अक्षय तृतीया पर शुभ काम शुरू करने से जीवन में अक्षय सौभाग्य, धन और शांति आती है।इस बार इस दिव्य अवसर को बनाएं आपके नए जीवन का आरंभ।
Akshaya Tritiya 2025:इस शुभ दिन ज़रूर करें ये काम, मिलेगी कभी ना खत्म होने वाली बरकत!