By Neha Pandey Date: 07/04/2025
सनातन परंपरा में एकादशी का व्रत अत्यंत पुण्यदायक माना गया है।
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को 'कामदा एकादशी' कहा जाता है, जो इस वर्ष 8 अप्रैल 2025, मंगलवार को मनाई जाएगी।
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन का व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मन की सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं।
कामदा एकादशी पर विष्णु जी के प्रिय भोग
फल: श्रीहरि को केले, आम, अंगूर, खरबूजा और तरबूज जैसे ताजे मौसमी फल अर्पित करें।
मेवे: भोग में बादाम, काजू, किशमिश और पिस्ता जैसे सूखे मेवे भी शामिल किए जा सकते हैं।
मिठाइयाँ और पंजीरी: धनिया से बनी पंजीरी, नारियल के लड्डू, पेड़ा और बर्फी जैसी सात्त्विक मिठाइयाँ अर्पित करें।
पंचामृत: दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से बना पंचामृत भगवान विष्णु को अर्पित करना अत्यंत शुभफलदायी माना जाता है।