By Neha Pandey Date: 07/04/2025

Flames

कल कामदा एकादशी पर भगवान विष्णु को चढ़ाये ये भोग, साथ ही जाने इसका महत्व

सनातन परंपरा में एकादशी का व्रत अत्यंत पुण्यदायक माना गया है।  

White Lightning
White Lightning

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को 'कामदा एकादशी' कहा जाता है, जो इस वर्ष 8 अप्रैल 2025, मंगलवार को मनाई जाएगी।  

White Lightning
Orange Lightning

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन का व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मन की सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं। 

भावार्थ

कामदा एकादशी पर विष्णु जी के प्रिय भोग 

White Lightning

फल: श्रीहरि को केले, आम, अंगूर, खरबूजा और तरबूज जैसे ताजे मौसमी फल अर्पित करें। 

मेवे: भोग में बादाम, काजू, किशमिश और पिस्ता जैसे सूखे मेवे भी शामिल किए जा सकते हैं। 

White Lightning
White Lightning

मिठाइयाँ और पंजीरी: धनिया से बनी पंजीरी, नारियल के लड्डू, पेड़ा और बर्फी जैसी सात्त्विक मिठाइयाँ अर्पित करें। 

पंचामृत: दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से बना पंचामृत भगवान विष्णु को अर्पित करना अत्यंत शुभफलदायी माना जाता है। 

Orange Lightning
Orange Lightning

Next Story