आपने ये तो सुना होगा
भूत-पिशाच निकट न आवे, महावीर जब नाम सुनावे
इसका मतलब ये है की
हनुमान जी का नाम लेने से भी भूत-पिशाच काप उठते हैं
लेकिन पौराणिक कथाओं के अनुसार ऐसा क्या हुआ था कि भूत-प्रेत उनके नाम से इतना डरते है, आइए जानते हैं
रावण का छोटा भाई जिसे अहि-रावण के नाम जाना जाता था, वो काला-जादु जानता था
Fill in some text
रामायण के दौरन जब श्री राम और रावण का युद्ध हो रहा था तो उस दौरन काला जादू कर के ही रावण श्री राम जी को और लक्ष्मण जी को पाताल लोक ले गया था
हनुमान जी पाताल लोक पहुँच जाते हैं, और वहा जा कर अहि रावण से युद्ध करते हैं
युद्ध में अहि-रावण हनुमान जी से बार-बार हार रहा था लेकिन मर नहीं रहा था
तब हनुमान जी को समझ आया कि ये सब काला-जादू है,उनके पांचों तरफ एक-एक दीया जल रहा था जिसे उन्हें एक ही समय में बुझाना था
तब अहि-रावण को हराने के लिए हनुमान जी ने रौद्र रूप लिया जिसे हम पंचमुखी हनुमान जी के नाम से जानते हैं
जब हनुमान जी ने यह रूप लिया तब तीनो लोक कांप उठे, यह रूप लेने के बाद हनुमान जी ने पांचो दियो को बुझाया और अहि-रावण का वध किया
Sakat Chauth 2025: जनवरी 2025 में कब रखा जाएगा सकट चौथ व्रत
Learn more