मोहिनी एकादशी 2025 – चमत्कारी उपायों से बदलें भाग्य 8 मई 2025 को पड़ रही मोहिनी एकादशी पर करें कुछ सरल उपाय और पाएं विष्णु-लक्ष्मी का आशीर्वाद पूरे साल भर। 

Floral Separator

तुलसी पूजन से बढ़ेगी आरोग्यता शाम को तुलसी के नीचे गाय के घी का दीपक जलाएं। भगवान विष्णु का ध्यान करें और तुलसी की 7 परिक्रमा करें। इससे पूरे परिवार को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। 

Floral Separator

व्यापार में सफलता के लिए गोमती चक्र उपाय 11 गोमती चक्र और 3 एकाक्षी नारियल लेकर मंदिर में पूजन करें। फिर इन्हें पीले कपड़े में बांधकर दुकान या ऑफिस के दरवाजे पर टांग दें। 

Floral Separator

Fill in some text

पति-पत्नी में प्रेम बढ़ाने के लिए करें ये काम केले के पेड़ की धूप-दीप से पूजा करें और भगवान विष्णु को केसर मिला दूध अर्पित करें। बाद में वही दूध प्रसाद के रूप में पी लें। 

Floral Separator
Floral Separator

अटका धन पाना चाहते हैं? अपनाएं ये उपाय 1 गोमती चक्र लेकर रात को किसी शांत जगह पर गड्ढा खोदें और उसमें चक्र को दबाकर श्री विष्णु का नाम लें। प्रार्थना करें कि धन वापस मिल जाए। 

Floral Separator

क्यों है मोहिनी एकादशी इतनी खास? वैशाख मास की शुक्ल एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है। यह दिन विष्णु जी को अति प्रिय है और इस दिन के उपाय अचूक माने गए हैं। 

Floral Separator

सालभर बरसेगा धन और सौभाग्य इन उपायों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। घर में समृद्धि, शांति और सौभाग्य बना रहता है। 

Floral Separator

मिलेगी पितरों को शांति माना जाता है कि इन उपायों से न सिर्फ वर्तमान जीवन सुधरता है, बल्कि पूर्वजों की आत्मा को भी शांति मिलती है। 

Floral Separator

इस एकादशी पर ना करें यह गलती मांस, मदिरा, प्याज, लहसुन, चावल और नमक से दूर रहें। पूरी श्रद्धा और नियमों से उपाय करें तभी मिलेगा पूरा फल। 

Floral Separator

Mohini Ekadashi 2025:इस दिन तुलसी पूजा से मिलेगा धन-लाभ और विष्णु कृपा!