30 अप्रैल 2025 को पड़ रही है अक्षय तृतीया। जानिए शुभ समय, खरीदारी और किन बातों का रखें खास ध्यान। 

Floral Separator

अक्षय तृतीया 2025 की तारीख और समय  तृतीया तिथि प्रारंभ: 29 अप्रैल, शाम 5:31 बजे तृतीया तिथि समाप्त: 30 अप्रैल, दोपहर 2:12 बजे पूजा मुहूर्त: सुबह 6:11 से दोपहर 12:36 बजे तक 

Floral Separator

क्या करें इस दिन?  सोना-चांदी खरीदें, नया व्यापार शुरू करें, विवाह-सगाई जैसे मांगलिक कार्य करें। यह दिन हर शुभ काम के लिए उत्तम है। 

Floral Separator

Fill in some text

इन चीजों की खरीदारी से बचें!  प्लास्टिक, स्टील और एल्युमिनियम के बर्तन न खरीदें। इससे राहु दोष बढ़ता है और दरिद्रता आती है। 

Floral Separator
Floral Separator

पूजा स्थान और तिजोरी साफ रखें  गंदगी से लक्ष्मी जी नाराज़ होती हैं। पूजा घर और धन स्थान को साफ-सुथरा रखें। 

Floral Separator

इन बुरी आदतों से दूर रहें  जुआ, शराब, झूठ, और झगड़े इस दिन न करें। इससे पुण्य नष्ट होता है और दुर्भाग्य आता है। 

Floral Separator

किसी को उधार न दें  अक्षय तृतीया के दिन उधार देना आर्थिक नुकसान और मां लक्ष्मी की कृपा से वंचित कर सकता है। 

Floral Separator

शुद्ध और सात्विक भोजन करें  मांसाहार, प्याज और लहसुन का सेवन न करें। यह दिन शुद्धता और अध्यात्म के लिए होता है।

Floral Separator

ऐसे पाएं मां लक्ष्मी की असीम कृपा!  अक्षय तृतीया पर शुभ कार्यों और नियमों का पालन करें, और जीवन में समृद्धि और सुख की वर्षा करें। 

Floral Separator

Akshaya Tritiya 2025:इस शुभ दिन ज़रूर करें ये काम, मिलेगी कभी ना खत्म होने वाली बरकत!